रुडकी, दिसम्बर 27 -- रुड़की, संवाददाता। ग्राम भिक्कर घोसपुर में लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद का प्रशासनिक टीम ने शनिवार को समाधान कर दिया। नायब तहसीलदार युसूफ अली ने टीम के साथ मौके पर संबंधित भूमि की पैमाइश कराई। यह प्रकरण चकबंदी से पूर्व का बताया जा रहा है, जो करीब 20 वर्ष पुराना था और किसानों के बीच विवाद का कारण बना हुआ था। प्रशासन की टीम ने सभी पक्षकारों को मौके पर बुलाकर उनकी बात सुनी और पैमाइश कर स्थिति स्पष्ट की। पैमाइश के बाद राजस्व अभिलेखों के आधार पर सीमाओं का निर्धारण किया गया, जिससे किसानों के बीच चल रहा विवाद समाप्त हो सका। ग्रामीणों ने संवेदनशील प्रकरण का शांतिपूर्ण निस्तारण होने पर प्रशासन का आभार व्यक्त किया। टीम में लेखपाल प्रदीप बड़थ्वाल, मदन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...