अररिया, अक्टूबर 12 -- 15 दिन पूर्व जला ट्रांसफर्मर, अंधेरे में रह रहे लोग बिजली विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाकर थक चुके हैं लोग भरगामा। निज संवाददाता सिरसिया हनुमानगंज अंतर्गत गोढ़ियारी टोला में लगे बिजली ट्रांसफार्मर पिछले 15 दिनों से जला हुआ है, जिसके चलते पिछले 15 दिनों से ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति ठप है। बिजली आपूर्ति ठप रहने के चलते इस ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं के घर अंधकार में डूबा हुआ है। बिजली ट्रांसफार्मर को बदलने को लेकर उपभोक्ता लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, बावजूद इसके ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है। फस्वरूप बाध्य होकर उपभोक्ताओं ने शनिवार को भरगामा-महथावा सड़क में जिलेबियां मोड़ के समीप सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या मे प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग और राज्य सरकार क...