देवघर, जनवरी 16 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र अवस्थित एक ट्रांसपोर्ट से लाखों रुपए मूल्य के सामान की चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। हालांकि, इस संबंध में पुलिस की ओर से आधिकारिक रूप से विस्तृत जानकारी देने से फिलहाल परहेज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के एक ट्रांसपोर्ट कार्यालय से बीते दिनों लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली गयी थी। चोरी की पूरी घटना ट्रांसपोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए तीनों संदिग्ध नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मोहल्ले में किराए के मकान में ...