वाराणसी, सितम्बर 19 -- रामनगर, संवाददाता। कोदोपुर निवासी ट्रांसपोर्टर रफीक अहमद सिद्दीकी ने 69 लाख 71 हजार 514 रुपये के गबन का केस रामनगर थाने में दर्ज कराया है। एकाउंटेंट और सहायक मुंशी सहित कुल पांच लोगों को नामजद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिद्दीकी रोड लाइन्स के मालिक रफीक अहमद सिद्दीकी ने तहरीर में बताया है कि उनकी फर्म रामनगर कोदोपुर में है। उनके पास कुल 39 ट्रक एवं ट्रेलर हैं। इसके अतिरिक्त कई अन्य फर्मों के ट्रक-ट्रेलरों से भी माल परिवहन का व्यवसाय करते हैं। वर्ष 2018 से अकाउंटेंट एवं वित्तीय लेखा-जोखा का काम मछरहट्टा के पंजाबी टोला निवासी 23 वर्षीय आरिफ खान करता है। सहायक मुंशी मोहम्मद अजहर एवं विनोद यादव हैं। वर्ष 2024-25 के आईटीआर दाखिल करने के लिए फर्म का ऑडिट किया जाने लगा, तो पता चला कि 10 जनवरी 2024 से 9 दिसंबर ...