समस्तीपुर, सितम्बर 16 -- समस्तीपुर। शहर के मालगोदाम रोड स्थित ट्रांसपोर्टर स्टार कैरी के यहां सोमवार को वाणिज्य कर विभाग समस्तीपुर अंचल के अधिकारियों की टीम की छापेमारी की । इसमें करीब दस लाख रुपये कीमत के अवैध माल को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जब्त माल में प्लास्टिक प्रोडक्ट, जूते, चप्पल, घरेलू उपयोग के अन्य सामान शामिल थे। टीम के अधिकारियों के अनुसार ये सभी सामान अनअकाउंटेंट पाए गए। जिनका ट्रांसपोर्टर द्वारा कोई बिल व एनवाइस नहीं प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद सभी माल को जब्त कर सीजर लिस्ट उसे जारी किया गया। वाणिज्य कर विभाग, समस्तीपुर अंचल के राज्य कर संयुक्त आयुक्त कृष्ण मोहन सिंह ने बताया, कि इस अंचल के सहायक आयुक्त विवेक कुमार के नेतृत्व में सरिता कुमारी और दिव्य प्रकाश (दोनों सहायक आयुक्त) शामिल थे। उक्त ट्रांसपोर्टर के य...