वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी। मलदहिया चौराहा स्थित विनायक प्लाजा की पांचवीं मंजिल पर स्थित माई टेबल बार ऐंड रेस्टोरेंट में पहली नवंबर की रात ट्रांसपोर्टर सूरज सिंह की संदिग्ध हाल में आठवीं मंजिल की छत से गिरने से मौत हो गई थी। उक्त घटना की जांच के क्रम में सिगरा पुलिस की मौजूदगी में फोरेंसिक टीम ने सीन रिक्रिएशन किया। सीन रिक्रिएशन के क्रम में आठवीं मंजिल की छत से अलग-अलग एंगल से मानव की आकृति का पुतला गिराया गया। कभी पैर के बल, कभी सिर के बल गिराकर देखा गया। इसके अलावा छत पर जिस छोर से गिरने की आशंका है, उसके अलावा थोड़ी दूरी से भी पुतले को गिराया गया। इस दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। सूरज सिंह बिहार के मधेपुरा जिले के निवासी थे। सिगरा के रमाकांत नगर कॉलोनी (पिशाच मोचन) में परिवार समेत रहते थे। परिवार का अंतरराज्यीय स्तर पर...