रांची, सितम्बर 8 -- खूंटी, संवाददाता। जिला परिवहन पदाधिकारी हरिशंकर बारीक की अध्यक्षता में सोमवार को डीटीओ कार्यालय में ट्रांसपोर्टरों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने हेतु कई निर्देश दिए गए। ट्रांसपोर्टरों को वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाने, प्रेशर हॉर्न हटाने, चालकों को नशे की हालत में वाहन न चलाने और निर्धारित समयावधि तक ही परिचालन करने की हिदायत दी गई। साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों व मानक गति सीमा का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया। डीटीओ ने ग्राम गाड़ी योजना के अंतर्गत संचालित वाहनों में जीपीएस अधिष्ठापन अनिवार्य करने का भी निर्देश दिया। बैठक में मोटरयान निरीक्षक मो. शहनवाज सहित सभी ट्रांसपोर्टर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...