नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- अमेरिकी स्मार्टफोन मेकर Nothing का Phone 3a अपनी पारदर्शी डिजाइन फिलॉसफी और प्रीमियम लुक के कारण भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में काफी चर्चा में है। कंपनी के पॉप्युलर transparent back + Glyph Interface को इस मॉडल में भी बरकरार रखा गया है, जिससे यह अपने सेगमेंट का सबसे अलग दिखने वाला फोन बन जाता है। Nothing Phone 3a का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका डिजाइन है। फोन में ट्रांसपैरेंट बैक पैनल दिया गया है, जिसमें सर्किट जैसा पैटर्न और LED-आधारित ग्लिफ इंटरफेस देखने को मिलता है। यह ब्रैंड का सिग्नेचर एलिमेंट है, जो इसके हर मॉडल में मिलता है और यूजर्स को एक अनोखा विजुअल एक्सपीरियंस देता है। इस फोन के बैक पैनल पर 50MP टेलीफोटो कैमरा लेंस भी मिलता है और बढ़िया जूम आउटपुट मिल जाता है। यह भी पढ़ें- केवल Rs.12,890 में HP का टच-स्क्रीन वा...