नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- Nothing तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। नथिंग ने हाल ही में भारत और ग्लोबल मार्केट में Phone 3a Community Edition लॉन्च किया है। कहा जा रहा है कि कार्ल पेई के स्मार्टफोन ब्रांड ने अब अपना फोकस अपने अगले लाइनअप पर कर लिया है। हाल ही में सामने आए एक लीक के मुताबिक, नथिंग Phone 4a और Phone 4a Pro में स्नैपड्रैगन 7 सीरीज के चिपसेट हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि ये फोन चार कलर में आ सकते हैं, और उनमें से सिर्फ एक में eSIM सपोर्ट होने की उम्मीद है।अपकमिंग नथिंग फोन 4a और 4a Pro की कीमत और खासियत (लीक के अनुसार) डेवलपर MlgmXyysd की टेलीग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट के मुताबिक, नथिंग फोन 4a सीरीज के दो मॉडल डेवलप किए जा रहे हैं। स्टैंडर्ड मॉडल यानी नथिंग फोन 4a में स्नैपड्रैगन 7s सीरीज प्रोसेसर आने की उम...