लखनऊ, जून 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में ट्रांसजेण्डर के कल्याण के लिए जल्द 100 केंद्र बनाए जाएं। यहां पर एचआईवी एड्स से पीड़ित ट्रांसजेण्डर की पहचान की जाए और उनका समुचित इलाज कराया जाए। वहीं शिक्षा, कौशल व दक्षता के अनुसार उन्हें रोजगार दिलाया जाए। यह निर्देश सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिए। राजभवन में ट्रांसजेण्डर के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रहीं योजनाओं की उन्होंने समीक्षा की। राज्यपाल ने कहा कि रोजगार मिलने से ट्रांसजेण्डर का उसके परिवार में सम्मान बढ़ेगा। वहीं इनकी पहचान सुनिश्चित करने एवं समावेशी नीतियों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए विशेष जनगणना अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। ट्रांसजेण्डर समुदाय की सुरक्षा, सम्मानजनक जीवन और सशक्तीकरण के लिए राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रभावी ढंग से...