देहरादून, जून 16 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। सहस्रधारा रोड पर विश्वनाथ एनक्लेव में शनिवार को ट्रांसजेंडरों के दो गुटों के बीच बधाई वसूली को लेकर हुई मारपीट मामले में रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा राज्यमंत्री रजनी रावत की तरफ से दर्ज किया गया है। उधर, दूसरे पक्ष ने मारपीट को लेकर पुलिस को तहरीर दी हुई है। उत्तराखंड के समाज कल्याण विभाग में राज्यमंत्री रजनी रावत ने रायपुर थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि सचिन उर्फ निशा चौहान, सुनील उर्फ अदिति शर्मा, बन्नी राणा उर्फ गुरु शालू, सुम्मु उर्फ करिश्मा और तन्नू सहित उनके साथियों ने उनके नाम का दुरुपयोग कर लोगों से जबरन वसूली की और उनके साथ मारपीट की। रजनी रावत ने तहरीर में कहा कि निशा चौहान और उनके साथी लंबे समय से उनके नाम को बदनाम कर रहे हैं और उनके यजमानों को परेशान कर रहे...