जौनपुर, दिसम्बर 19 -- नौपेड़वा। बाजार में स्थित एक हुनमान मंदिर के पुजारी पर ट्रस्ट बनाकर मंदिर का मालिक बनने का आरोप है। बाजारवासियों ने गुरुवार की शाम को मंदिर परिसर में बैठक कर पुजारी पर कार्यवाही की की मांग की गई। शुक्रवार को एसपी को पत्र भेजा गया और थाना प्रभारी को तहरीर दी गई। पुजारी पर ट्रस्ट बनाकर मंदिर को हड़पने का आरोप है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...