जमशेदपुर, जनवरी 25 -- माहवारी जैसे संवेदनशील विषय पर समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से विश्व जन सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित माहवारी जागरूकता अभियान एवं सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को दक्षिण सरजामदा पंचायत भवन में किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रमुख एवं चिकित्सक डॉ. मनीष झा ने तीन वर्ष में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी। बताया कि अभियान के अंतर्गत अबतक लगभग 25,000 महिलाओं को पुनः प्रयोग योग्य सैनिटरी पैड वितरित किए गए हैं। इस अभियान के माध्यम से सामूहिक रूप से लगभग Rs.1.5 करोड़ रुपये की वार्षिक बचत संभव हो सकी। यह बचत खासतौर पर ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुई है। यही नहीं, लगभग डेढ़ लाख प्लास्टिक युक्त डिस्पोजेबल सैनिटरी नैपकिन के उपयोग से बचाव हुआ, जो मिट्टी और जल को प्रदूष...