दरभंगा, दिसम्बर 28 -- अंजुमन कारवाने मिल्लत वेलफेयर ट्रस्ट, दरभंगा ने शनिवार को धूमधाम से अपना 18वां स्थापना दिवस मनाया। फैजुल्लाहखां खान में आयोजित समारोह का आगाज कारी आफाक आलम ने कुरान की तिलावत से किया। मुख्य अतिथि महापौर अंजुम आरा, डॉ. इम्तियाज नूरानी, डॉ. इंतखाब आलम, पंकज श्रीवास्तव, तकबीर अख्तर, शोएब अहमद खान, मौलाना रोशन जमीर नूरी व मौलाना वारिस अली को उनकी उपलब्धि के लिए शॉल, टोपी, मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर 18 साल में ट्रस्ट की ओर से किए गए कार्यों की किताब का लोकार्पण किया गया। अंजुमन के अध्यक्ष रियाज खान कादरी ने बताया कि ट्रस्ट ने 18 साल में जितने भी काम किए वो सब इस किताब में दर्ज है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने हमेशा से दीनी कामों और सामाजिक कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बहुत कम वक्तों में इस ट्रस...