मोतिहारी, अगस्त 27 -- रक्सौल (पू.चं.), हिन्दुस्तान संवाददाता। रक्सौल-रामगढ़वा एनएच 28 ए पर गम्हरिया गांव के पास खड़े ट्रक और स्कार्पियो की भिड़ंत में सात लोग घायल हो गए। इनमें दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय एसआरपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार अलसुबह करीब तीन बजे हुआ। लोगों ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे सुगौली की ओर से आ रही स्कॉर्पियो ने ट्रक में टक्कर मार दी। इससे स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें सवार सभी सात लोग घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। गश्ती दल के साथ थानाध्यक्ष विजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को बाहर निकाला। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी घायल सुगौली की ओर से आ रहे थे। घटनास्थल के पास चालक ने नि...