चंदौली, जनवरी 16 -- चंदौली-सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदराजा थाना क्षेत्र के रमऊपुर गांव के समीप शुक्रवार की भोर पुलिस,स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने मछली लदे ट्रक से 435:50 किलो गांजा की खेप पकड़ी। इस दौरान मौके से चालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार उड़ीसा से मछली के आड़ में गांजा लेकर तस्कर सोनभद्र होते हुए गाजीपुर जाने के लिए पहुंचे थे। पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर जेल भेज दिया। सैयदराजा कोतवाल वीपी पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की भोर गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक से गांजा की खेप गाजीपुर जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर स्वाट टीम प्रभारी रामजनम यादव तथा सर्विलांस सेल प्रभारी आशीष मिश्रा के साथ मयफोर्स क्षेत्र के रमऊपुर स्थित काले शहीद बाबा के मजार के समीप एक ट्रक पकड़ा गया। छा...