प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 10 -- ढकवा,हिन्दुस्तान संवाद। ट्रक पर लोहे की प्लेट छिपाकर ऑर्डर से कम सरिया सप्लाई की जा रही थी। लोहे की प्लेट के बराबर सरिया रास्ते में उतार ली जाती थी। व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आसपुर देवसरा थानाक्षेत्र के रामगंज बाजार निवासी हरीश जायसवाल, जितेंद्र कुमार जायसवाल की एक ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। उनका कहना है कि कानपुर से एक कंपनी से लोहे की सरिया उनके यहां आती है। पिछले कुछ महीनों से हिसाब में लगभग तीन से साढ़े तीन कुंतल सरिया कम होती थी। इससे वह बहुत परेशान थे। 6 सितंबर 2025 को फिर दो ट्रक से सरिया आई। एक मुजाही के लिए और एक रामगंज के लिए। संदेह होने पर जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ड्राइवर और खलासी की सीट के नीचे लोहे की छोटी-छोटी 10 से 12 प्लेट मिली। प्रत्येक प्लेट का वजन लगभग 25 ...