गाज़ियाबाद, जनवरी 1 -- - पीड़ित की शिकायत पर दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में ट्रक से रेत उतारने को लेकर पिता-पुत्र और उसके साथियों ने ताऊ और भतीजे के साथ मारपीट की। मारपीट में दोनों को गंभीर चोट आई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। तिलकराम कॉलोनी निवासी वंशित अपने ताऊ उपेंद्र चौधरी के साथ बेहटा हाजीपुर नहर रोड पर डस्ट रोड़ी सप्लाई का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर को वह एक ट्रक डस्ट का वजन कराने के लिए पास के धर्म कांटे पर गए थे। आरोप है कि पंचवटी कॉलोनी निवासी पीतम और उसका पुत्र विशाल ट्रक को अपनी दुकान पर खाली करने का दबाव बनाने लगे। उन्होंने मामले की जानकारी अपने ताऊ उपेंद्र को दी। इस दौरान विशाल ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया और लोहे के सरिये से मारपीट की। मारपीट ...