जहानाबाद, सितम्बर 16 -- किंजर, एक संवाददाता। किंजर बाजार स्थित पंचायत भवन के समीप एक ट्रक से चोरों ने सोमवार की रात्रि बैटरी की चोरी कर ली। ट्रक मालिक किंजर बाजार निवासी जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता का बतलाया जाता है। पंचायत भवन के समीप से ट्रक से बैटरी चोरी होने पर वाहन संचालकों में काफी भय व्याप्त है। लोगों का कहना है कि ट्रक से थोड़ी दूरी पर एसबीआई बैंक की शाखा है, जहां रात्रि में पुलिस गश्त की गाड़ी बार-बार आते जाते रहती है। फिर भी चोरों ने दुस्साहस का परिचय दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...