रुडकी, जनवरी 20 -- लंढौरा क्षेत्र में पुलिस कर्मियों की ओर से ट्रक से तेल चोरी किए जाने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पुलिसकर्मी ट्रक से तेल निकालते दिखाई दे रहे हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने चौकी प्रभारी महिपाल सैनी का पुलिस लाइन में तबादला कर पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्तान इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है। इस ट्रांसफर को पुलिस अधिकारी रूटीन प्रक्रिया बता रहे हैं। इधर, वायरल वीडियो प्रकरण की जांच के आदेश जारी किए गए हैं, ताकि दोषी पुलिस कर्मियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की निष्पक्ष जांच कर जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ...