बरेली, नवम्बर 7 -- भुता। गांव मिर्जापुर में रिश्तेदार के घर आए युवक के ट्रक की टंकी का पाइप काटकर गांव के ही दो युवकों ने डीजल चोरी कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना बारादरी के जोगी नवादा में रहने वाले अनिल ट्रक चालक हैं। वह अपने रिश्तेदार के घर मिर्जापुर आए थे। इस दौरान ट्रक खराब होने पर रिश्तेदारी के यहां ही रुक गए। अनिल अपने बेटे दिव्यांश के साथ ट्रक कैबिन में सो रहे थे। रात करीब दस बजे आहट होने पर दिव्यांश की आंख खुली तो उसने अनिल को उठाया। अनिल ने देखा कि गांव के जयवीर उर्फ भूरे और बुद्धसेन ट्रक के टैंक से तेल चुराकर ले जा रहे हैं। शोर मचाने पर एक कैन वहीं छोड़कर भाग गए। आरोपियों ने टैंक का पाइप काटकर डीजल निकाला था। दोनों आरोपी ट्रक से करीब 60 लीटर तेल चुरा ले गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ भुता थाने में तहर...