जौनपुर, नवम्बर 4 -- गौराबादशाहपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर आजमगढ़ मार्ग पर बिथार गांव के पास मंगलवार को ट्रक के टक्कर से एक आटो पलट गया, जिससे सवार शिक्षिका समेत छह लोग घायल हो गये। तीन को मामूली चोट आयी। गौराबादशाहपुर कस्बे से एक आटो चालक सवारी भरकर जौनपुर शहर के सिपाह जा रहा था। जैसे ही वह बिथार गांव के पास पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से आटो में टक्कर लग गयी जिससे आटो पलट गया। आटो में सवार 26 वर्षीय शिक्षिका श्रुति सिंह पुत्री रमेश सिंह निवासी सुइथाखुर्द थाना खुटहन, 32 वर्षीय कोमल यादव पत्नी बच्चू लाल निवासी भंडारी थाना सदर कोतवाली, 30 वर्षीय मनोज कुमार निवासी सिपाह थाना सदर कोतवाली गंभीर रूप से घायल हो गये। तीन अन्य सवारियों को मामूली चोट आयी। घायलों को सीएचसी चोरसंड भिजवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप...