सीतापुर, सितम्बर 1 -- गोंदलामऊ, संवाददाता। कल्ली चौराहे पर रविवार की सुबह श्रद्धालुओं को लेकर नैमिष जा रही बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। कल्ली चौराहा पार करते समय सिधौली कि तरफ से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर पहुंच गई। गनीमत यह रही कि सुबह का समय होने के चलते चौराहे पर लोगों को आवाजाही कम थी। इसके अलावा बस सवार या किसी अन्य को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई। नैमिष का मुख्य मार्ग होने के चलते चौराहे पर काफी वाहनों की आवाजाही रहती है। स्थानीय लोगों ने बताया गोल चौराहा न बनने के कारण आए दिन यह हादसे हो रहे हैं। इलाके के शिव प्रकाश, अखिलेश चंद, भगवती प्रसाद राजवंशी ,अरुण कुमार त्रिपाठी और रामनरेश आदि लोगों ने कल्ली चौराहा पर गोल चौराहा बनाए जाने की मा...