बांदा, दिसम्बर 21 -- बांदा। संवाददाता तिदवारी कस्बे में रविवार तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार जीजा और साली की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक समेत चालक मौके से फरार हो गया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। तिंदवारी थाना क्षेत्र के भुजरख गांव निवासी 20वर्षीय रोहित यादव पुत्र शिवकरन यादव रविवार की दोपहर अपनी 18वर्षीय साली शांती पुत्री हरि प्रसाद को बाइक में बैठाकर उसके गांव दुरई माफी बिसंडा छोड़ने जा रहा था। वह गांव से निकलने के बाद तिदवारी कस्बे में बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोलपंप जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी। दोनों घायलो को पीएचसी तिंदवारी में भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां शांती को मृत घोषित कर दिया गया। रोहित की हालत देख उसे रेफर कर दिया गसा। परिजन उस...