सोनभद्र, अक्टूबर 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर जिला अस्पताल के सामने रविवार की रात करीब दस बजे ट्रक से कुचलकर एक अधेड़ की मौत हो गई। जेब से मिले आधार कार्ड के बाद उसकी पहचान हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई। डाला निवासी 45 वर्षीय असलम पुत्र समसुद्दीन, जिला अस्पताल के सामने पैदल ही रात में सड़क पार कर रहा था। इस बीच चोपन की तरफ से पीछे से आ रही ट्रक अधेड़ को कुचल दिया, जिससे उसका सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना होने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। राहगीरों की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने यातायात को रोकते हुए शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। पुलिस ने रात में...