उन्नाव, अगस्त 26 -- सफीपुर। हरदोई उन्नाव मुख्यमार्ग स्थित कोल्ड स्टोरेज के समीप ट्रक व बोलेरो की सीधी भिंडत हो गई। हादसे में बोलेरो सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एकडाला गांव निवासी राजेश (38) पुत्र रामखेलावन सोमवार को गड़ेवा मोहल्ला निवासी आनंद (48) पुत्र रामदयाल के साथ बोलेरो से उन्नाव जा रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के मुख्यमार्ग एक कोल्ड स्टोरेज के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में बोलेरो सवार राजेश व आनंद घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस से सीएचसी ले जाया गया जहां उनकी गंभीर हालत देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ कर ...