समस्तीपुर, जनवरी 14 -- वारिसनगर। मथुरापुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर घाट के समीप सोमवार की देर रात तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने बुलेट सवार को रौंद डाला। इसमें से एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं दूसरे का इलाज जारी है। मृतक बच्चे की पहचान अकबरपुर वार्ड 12 निवासी अनीश कुमार मंडल की पुत्री सान्या कुमारी (7) के रूप में की गई। वहीं उसके चाचा आशीष कुमार इलाजरत है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ लिया। हालांकि चालक और उपचालक मौके से फरार होने में सफल रहे। ग्रामीणों ने ट्रक को मथुरापुर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सान्या अपने चाचा आशीष कुमार के साथ बाइक से बाजार से घर अकबरपुर लौट रही थी। इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने बुलेट को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में सान्...