दुमका, जनवरी 15 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर चौक के पास ट्रक व बस की आमने सामने की टक्कर हो गई। यह घटना बुधवार को दोपहर के करीब 12 बजे की है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पलट गई। कृष्णा रजत बस पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट से दुमका आ रही थी। बस में काफी संख्या में यात्री सवार थे। इस घटना में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए है, जिसमें कई बच्चे भी है। सभी घायलों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है। कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी बस पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट से आ रही थी। जैसे ही यात्रियों से भरी बस रामपुर चौक के निकट पहुंची थी कि विपरित दिशा से एक ट्रक ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के साथ ही या...