मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र की रघुनाथपुर पंचायत के सखरा गांव में रविवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक व पिकअप पर लोड 362 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस वाहन आता देख तस्कर और दोनों वाहनों के चालक फरार हो गए। प्रभारी थानेदार पुलकित कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सखरा गांव में ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप उतारी जा रही है। उसके बाद दल बल के साथ छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि फरार तस्करों की पहचान की जा रही है। ट्रक और पिकअप जब्त कर ली गई है। दोनों वाहनों के मालिक और चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...