गोंडा, दिसम्बर 31 -- रुपईडीह। आर्यनगर चौराहा पर मंगलवार देर रात ट्रक व कार के आमने-सामने टक्कर में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चौकी प्रभारी आर्यनगर अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि कौड़िया थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग पर कस्बा आर्यनगर चौराहा पर फिरोजाबाद से बलरामपुर जा रही कार व बलरामपुर से आर्य नगर की तरफ आ रही ट्रक के आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें कार चालक रवि कुमार पुत्र सर्वेश कुमार को 28 वर्ष निवासी फिरोजाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए । लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर घायल को चिकित्सीय उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बता...