भदोही, दिसम्बर 26 -- बाबूसराय, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटका पड़ाव के पास ओवरब्रिज पर शुक्रवार की सुबह आगे जा रहे ट्रक में एक डिजायर कार भिड़ गई। इससे कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया। तेज गति से चल रहे वाहन आए दिन हादसे का कारण बन रहे हैं। बताया जाता है कि वाराणसी जिला उमरहा चौबेपुर निवासी 28 वर्षीय बसंतू मौर्या कार से प्रयागराज की तरफ जा रहा था। इस बीच उक्त स्थान पर पहुंचते ही कार सामने जा रहे ट्रक में पीछे से भिड़ गई। संयोग अच्छा था कि कार में कोई बड़ा वाहन पीछे से धक्का नहीं मारा नहीं तो हादसा होना तय था। हालांकि कार सवार युवक का इलाज निजी चिकित्सालय में करायाग या।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...