लखीमपुरखीरी, जनवरी 13 -- क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर कुंभी चीनी मिल के केंद्र से ओवरलोड गन्ना भरकर मिल ले जाते समय सड़क पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में अचानक भर भरा कर गन्ना गिर गया। जबकि ट्रक पलटने से बाल बाल बच गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। मिल प्रशासन के अधिकारियों के पहुंचने के बाद यातायात बहाल हो सका है। इस घटना ने प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे आवर हाइट और ओवरलोड के खिलाफ अभियान की हवा निकाल दी है। घटना के समय सड़क खाली होने से बड़ा हादसा टल गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...