मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने रामदयालु में मलंग स्थान के समीप जांच के दौरान ट्रक में बने तहखाना से 265 कार्टन शराब जब्त की है। मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसकी पहचान राजस्थान के बाड़मेर के किशन लाला के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजने की कवायद की जा रही है। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि दिल्ली नंबर के ट्रक से शराब की खेप शहर पहुंच रही है। इस आधार पर उन्होंने टीम के साथ मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच स्थित रामदयालु में निगरानी शुरू की। ट्रक समस्तीपुर की ओर से हाजीपुर की तरफ जाते दिखा। इसके बाद टीम ने उसका पीछा किया और मलंग स्थान के समीप ओवरटेक कर उसे रोका गया। चालक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे ट्रक लेकर पटन...