वाराणसी, अक्टूबर 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर बेलवा बाबा बाजार के निकट शनिवार भोर में खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार जा भिड़ी। हादसे में वृद्ध की मौत हो गई। जबकि मासूम समेत छह लोग जख्मी हो गए। बिहार के बेतिया जिले के सब्या चरगहा निवासी 65 वर्षीय अवध किशोर चौबे, उनकी पत्नी 60 वर्षीय नीला, पुत्र 40 वर्षीय अमित कुमार, 37 वर्षीय सौम्या चौबे, 10 वर्षीय साादिका, छह वर्षीय अनामिका कार से जौनपुर जा रहे थे। भोर में रिंग रोड पर बेलवा बाबा बाजार के निकट पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जा घुसी। अवध किशोर चौबे की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी राजीव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू कराया। सभी घायलों को एंबुलेंस...