फरीदाबाद, सितम्बर 15 -- पलवल, संवाददात। दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बामनीखेड़ा के समीप एक ट्रक में आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। अभी तक मृतक चालक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए शव जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मिली जानकारी के अनुसार बामनीखेड़ा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर सोमवार शाम करीब पांच बजे सड़क किनारे ट्रक में अचानक आग लग गई। इस दौरान ट्रक में मौजूद चालक की जिंदा जलकर ही मौत हो गई। मथुरा की तरफ से ट्रक पलवल की तरफ जा रहा था। ट्रक में चावल भरे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से हुई है। हादसे के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर दमकल विभाग को बुलाया। दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो ...