लोहरदगा, दिसम्बर 31 -- लोहरदगा, संवाददाता। छोटानागपुर बाक्साइड कोल वर्क्स यूनियन पाखर-रिचुघुटा इंटक ने आगामी नववर्ष पर वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन पतरातू डैम परिसर में किया गया। इसमें इंटक के महासचिव एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में पाखर-रिचुघुटा क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में ट्रक ओनर पतरातू डैम पहुंचे और प्राकृतिक वातावरण के बीच वन भोज का आनंद लिया। धीरज प्रसाद साहू ने ट्रक मालिकों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की सबसे बड़ी ताकत एकजुटता है। जब तक सभी ट्रक मालिक और मजदूर एक मंच पर रहेंगे, तब तक किसी भी कंपनी या अन्याय के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी जा सकती है। उन्होंने कहा कि ट्रक ओनरों की एकता के कारण ही कंपनी के साथ होने वाली वार्ताओं और संघर्षों में यूनियन को मजबूती मिली ...