हरिद्वार, दिसम्बर 31 -- प्रेमनगर चौक स्थित हाईवे के फ्लाईओवर पर सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। सुबह ईंटों से भरे ट्रक का टायर फटने से ट्रक फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गया। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई और ट्रक फ्लाईओवर से नीचे नहीं गिरा। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। बाद में ट्रक की ईंटें अन्य ट्रक में भरी गई और ट्रक को मरम्मत के लिए ले जाया गया। बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे क्षेत्र में घना कोहरा हो गया था। ईंटों से भरा एक ट्रक मंगलोर से ऋषिकेश जा रहा था। चालक मनीष ने बताया कि प्रेमनगर चौक फ्लाईओवर के बाद जब ट्रक नीचे उतर रहा था तब अचानक ट्रक का एक टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया। जिसके कारण ट्रक का टायर निकल गया और ट्रक भी सड़क पर बैठ गया। दीवार के साथ साथ ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक में चालक स...