बिहारशरीफ, अगस्त 29 -- ट्रक पर लदा सामान बेचकर गाड़ी छोड़कर चालक हुआ फरार पीड़ित ने भागनबिगहा थाने में चालक-खलासी के विरुद्ध करायी एफआईआर बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। चालक व खलासी द्वारा गाड़ी में लदे सामान को बेचकर पिचासा गांव के पास ट्रक छोड़कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित करायपरसुराय थाना क्षेत्र के डियावां गांव निवासी राधो प्रसाद ने भागनबिगहा थाना में चालक व खलासी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस से सामान की बरामदी करने और चालक व खलासी पर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। उन्होंने एफआईआर में कहा है कि वे हिन्दुस्तान लिवर में पांच साल से मैनेजर हैं। 23 अगस्त को ट्रक द्वारा साढ़े 22 लाख का सर्फ लोडकर हल्दिया से पटना डिपो के लिए भेजा गया था। लेकिन, चालक ने पटना डिपो में सामान नहीं पहुंचाया। रास्त...