शाहजहांपुर, जून 6 -- बरेली-सीतापुर हाईवे पर शुक्रवार तड़के अटसलिया रेलवे पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब लखनऊ से संभल जा रहे ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों की ट्रैक्टर ट्राली पंचर होने के कारण सड़क किनारे खड़ी थी। उसी दौरान सीतापुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। ट्राली पर सवार सभी मजदूर थकान के चलते चारपाइयों पर सो रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। टक.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...