सासाराम, जून 6 -- बिक्रमगंज/काराकाट, हिन्दुस्तान टीम। नेशनल हाइवे-120 पर शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे बरना मोड़ के पास ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को इस कदर रौंद डाला कि उसकी शरीर के कई टुकड़े हो गए। सड़क पर पसरी चूड़ियां और खून में सनी साड़ी मौत की गवाही देती रहीं। मृतिका की पहचान बसंती देवी (48 वर्ष) पति खोभाड़ी सिंह उर्फ बाचा सिंह निवासी पिपरा थाना काराकाट के रूप में की गई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-120 को जाम कर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। बताया जाता है कि महिला अपनी बहन के बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर नटवार थाना क्षेत्र के पिपरी गांव से अपने ससुराल लौट रही थीं। एक मैरेज हॉल के समीप जब वह बरना मोड़ पहुंची, तभी नासरीगंज की ओर जा रहा सामान लदा ट्र...