मुजफ्फरपुर, जनवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, हिटी.। दरभंगा फोरलेन पर भिखनपुर चौक के निकट मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे बाइक सवार कोचिंग संचालक और पीछे बैठी इंटर की छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मृतक कोचिंग संचालक राजीव कुमार (22) मीनापुर के बनघारा गांव का निवासी थी। वहीं, इंटर की छात्रा अनुराधा कुमारी (19) पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाने के झिटकहियां की रहने वाली थी।राजीव गंज बाजार चौक पर कोचिंग चलाता था। उसकी पिछले साल शादी हुई थी। उसे 12 दिन पहले ही एक पुत्री हुई थी। अनुराधा और राजीव के बीच कोचिंग के दौरान ही परिचय हुआ था। राजीव भाई में इकलौता था, जबकि अनुराधा चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। दोनों किसान परिवार से थे।अनुराना सुबह में ऑटो से घर से निकली थी। मीनापुर आने के बाद राजीव के साथ बाइक से शहर आई। दोनो...