देवघर, जनवरी 17 -- सारवां। देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर थानांतर्गत सारवां बस स्टैंड के समीप शुक्रवार देर शाम एक ट्रक द्वारा बाइक में टक्कर मार दी गयी। वहीं धक्का मारकर भागने के क्रम में वाहन चालक व खलासी को सारवां थाना पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी कौशल किशोर सिंह द्वारा बताया गया कि वाहन चालक व सह चालक जमुई बिहार निवासी 26 वर्षीय मदन सिंह, पिता- उमेश सिंह व कोरिया जमुई निवासी 28 वर्षीय पिंटू सिंह, पिता- राजू सिंह वाहन के साथ भागने के क्रम में घायल हो गया। बताया कि दोनों नशे की हालत में थे। पुलिस द्वारा दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां में कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...