हापुड़, अगस्त 28 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर मंगलवार की देर रात को ट्रक ने टोल बूथ तोड़ दिया। जिससे कर्मचारी घायल हो गया। पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में जिला इटावा थाना उसराहार के गांव नगला शिव सिंह कुदरैल निवासी विनीश कुमार ने बताया कि वो छिजारसी टोल प्लाजा पर नौकरी करता है। मंगलवार की देर रात को 12 लाइन नंबर पर टोल बूथ में बैठा हुआ था। करीब एक बजे ट्रक चालक लाइन से निकल रहा था। फास्टैग मशीन ने टोल शुल्क लिया और बीम उठ गया। चालक ने तेजी से ट्रक निकाला था। जिससे ट्रक के पिछले हिस्से से टोल बूथ टूट गया और वो घायल हो गया था। उसने बताया कि अन्य टोल कर्मचारियों ने ट्रक चालक को पकड़ने का प्रयास किया...