विकासनगर, जून 6 -- गुरुवार देर रात खनन सामाग्री से लदे ट्रक ने बाबूगढ़ चुंगी के पास बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर पर टक्कर मार का क्षतिग्रस्त कर दिया। पोल और ट्रांसफार्मर को टक्कर मारकर ट्रक पास ही एक पेड़ से जा टकराया। जिससे पेड़ भी टूटका सड़क पर गिर गया। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से बाबूगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। शुक्रवार देर शाम ऊर्जा निगम ने क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर और पोलों को ठीक कर बिजली सप्लाई चालू की। जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात खनन से भरा ट्रक नबाबगढ़ से लांघा रोड की तरफ जा रहा है। रात करीब साढ़े बारह बजे जैसे ही ट्रक बाबूगढ़ चुंगी के पास वेदांस स्वीट शॉप से मुड़ रहा था। तभी वह अनियंत्रित हो गया और सामने खड़े बिजली के पोलों से टकरा गया। बिजली के पोलों के बीच ट्रांसफार्मर लगा था। जिससे पोल और ट्रांसफ...