चतरा, जनवरी 21 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौक में बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया। वही कार पर बैठे लोग बाल बाल बच गए। बताया जाता है कि ट्रक लातेहार से टाइल्स और मार्बल खाली कर हजारीबाग जा रहा था। इसी क्रम में गिद्धौर मुख्य चौक पर ट्रक अनियंत्रित हो गई और कार में टक्कर मार दिया। इससे कार सवार और ट्रक चालक के बीच कुछ देर के लिये कहा सुनी हुई लेकिन पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत करा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...