औरैया, जनवरी 14 -- कुदरकोट, संवाददाता। बुधवार शाम कुदरकोट थाना क्षेत्र के पुरहा नदी पुल के पास धनवाली मोड़ पर एक ट्रक के चेसीस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार ऑटो चालक और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को बिधूना सीएचसी में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार, इटावा-कन्नौज हाइवे पर बिधूना की तरफ से आ रहे नए ट्रक के चेसीस ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया और उसमें सवार लोग दब गए। राहगीरों ने तुरंत दबी सवारियों को निकालकर पुलिस को सूचना दी। घायलों में ऑटो चालक अरुण कुमार निवासी कालाबोझ, कुदरकोट, शिवकुमार और उनकी पत्नी उपासना निवासी हरचंदापुर, एरवाकटरा शामिल हैं। सभी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। ऑटो में कुल पांच सवारियां मौजूद थीं, जि...