देवरिया, जनवरी 25 -- कपरवार, हिंदुस्तान संवाद। बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम कपरवार उग्रसेन सेतु पर शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बाइक सवार को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृत बाइक सवार की पहचान सुरेन्द्र विश्वकर्मा 45 पुत्र पन्नेलाल निवासी गोला बाजार थाना गोला जिला गोरखपुर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुरेन्द्र विश्वकर्मा बाइक से बड़हलगंज की तरफ जा रहा था। पुल पर अचानक वह एक ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक चालक उसे रौंदते हुए आगे निकल गया। स्थिति यह थी कि हेलमेट के अंदर ही सिर चपटा हो गया था। पीठ पर टंगे बैग में पड़े अभिलेख और गाड़ी के कागजात से पुलिस को युवक के बारे में पता चला। थानाध्यक्ष दिनेश मौर्या ने बताया कि ट्रक का पता लगाने के लिए दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। युवक की पहचान हो...