मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। मारकन कांध मनियारी गांव के पास मनियारी थाने की सीमा पर शुक्रवार को ट्रक ने ई-रिक्शा में ठोकर मार दी। इसमें मनिका बिशनपुर निवासी बाबूलाल राय (45) की मौत हो गई। वहीं, सकरा अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद घायल धोमना मुसहरी निवासी भदई पासवान (60), मुशहरी निवासी सोनेलाल राय (62), राजीव कुमार (23) व सुशीला देवी (25) को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। सभी ताजपुर स्थित एक धार्मिक स्थल से पूजा करने के बाद मनिका बिशनपुर चांद गांव लौट रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...