चंदौली, जून 13 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के महेवा स्थित नेशनल हाईवे पर बुधवार की देर शाम वाराणसी से स्कूटी से घर लौट रही 24 वर्षीया अनुराधा सिंह की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने गांव निवासी अवधेश सिंह की पुत्री अनुराधा सिंह अपनी स्कूटी से वाराणसी से प्रतियोगी परीक्षा देकर लौट रही थी। महेवा गांव के समीप वह पहुंची ही थी कि पीछे से आ रहे एक ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल अनुराधा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मय वाहन फरार हो गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी अलीनगर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्...