प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 28 -- प्रतापगढ़। नगर कोतवाली के भंगवा चुंगी चौकी इंचार्ज अंकित श्रीवास्तव ने बुधवार शाम इलाके के सीताराम धाम के पास से एक युवक को ट्रक चोरी के प्रयास के दौरान गिरफ्तार किया, जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला। पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी देहात कोतवाली के डोमीपुर भुवालपुर का रहने वाला दिव्यांशु सिंह है। उसके पास से एक पेंचकस, 11 चाबी बरामद हुईं। पूछताछ में उसने बताया कि बताया कि मौके से फरार उसके गांव का ही निवासी आकाश सरोज है। वे ट्रक चोरी के फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने पकड़े आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...